Next Story
Newszop

फरीदाबाद : केंद्र व प्रदेश के लिए जल्द होगी भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा: कृष्णपाल गुर्जर

Send Push

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया वार्ड नंबर-5 में एक करोड 64 लाख के विकास कार्याे का शिलान्यास

फरीदाबाद, 20 अप्रैल . फरीदाबाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश और प्रदेश के लिए जल्द ही नए अध्यक्षों की घोषणा होगी. मंत्री ने रविवार को सेक्टर 23 के वार्ड नंबर 5 में एक करोड़ 64 लाख रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. गुर्जर ने कहा कि प्रदेश और देश में अध्यक्षों के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही केन्द्र और प्रदेश के लिए अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. गुर्जर ने कांग्रेस के संगठन चुनाव को लेकर कोई प्रतिक्रया नही दी. उन्होंने कहा कि वह उनकी पार्टी का निजी मामला है. हमारी पार्टी का ऐजेंडा केवल विकास है और वह उसी को लेकर काम कर रहे है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इलाके में एक करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 32 गलियों को आरएमसी के माध्यम से बनाया जा रहा है . वही साथ ही इलाके में सौंदर्यीकरण के लिए टाइल भी लगाए जा रहे हैं . इसके अलावा गर्मियों को देखते हुए लोगों को पानी की दिक्कत ना हो, इसलिए 22 लाख रुपए की लागत से दो ट्यूबवेल भी लगाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को पानी की दिक्कत से निजात मिल सके . उन्होंने ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पानी की जरूरत बढ़ जाती है, इसीलिए कई बार पानी की समस्या सामने आती है. लेकिन अब एक बड़ी योजना बनाई जा रही है जिसके चलते रेनीवेल के माध्यम से अगले एक डेढ़ साल में एनआईटी विधानसभा को पानी मिलना शुरू हो जाएगा और इलाके में पानी की दिक्कत पूरी तरह खत्म हो जाएगी .

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now