Next Story
Newszop

आकांश एजुकेशनल सर्विसेज और एलेन करियर के छात्रों का जेईई मेंस में दबदबा

Send Push

देहरादून, 19 अप्रैल . आकांश एजुकेशनल सर्विसेज में कोचिंग ले रहे रहे देहरादून के 5 छात्रों ने ऑल इंडिया टॉप 5000 रैंकिंग में स्थान प्राप्त किया. वहीं एलेन करियर इंस्टीट्यूट के छात्र केशव मित्तल ने जेई मेन्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर टॉपर का खिताब अपने नाम किया. केशव ने 99.97 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 468 प्राप्त की. वह आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में अध्ययन करना चाहते हैं.

आकांश एजुकेशनल सर्विसेज में आज खुशी का माहौल है. इंस्टीट्यूट के यश महावर 99.90, अकुल अग्रवाल 99.8, आदित्य व्यास 99.77, मौलिक शाह 99.76, शोभित 99.75, आयुष अवस्थी 99.21, अभिमन्यु 99.12, सुहानी सोनी, अर्जित शर्मा, और उज्जवल चौहान अच्छा परसेंटाइल हासिल किया है.

चीफ अकादमिक और बिजनेस हेड, आकांश एजुकेशनल सर्विसेज के डी.के. मिश्रा, ने कहा कि छात्रों की मेहनत और सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं. सही कोचिंग और संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.

एलेन इंस्टीट्यूट का भी रहा बेहतरीन प्रदर्शन

एलेन करियर इंस्टिट्यूट से कोचिंग ले रहे केशव मित्तल ने जेई मेन्स-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए शहर टॉपर का खिताब अपने नाम किया. केशव ने 99.97 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 468 प्राप्त की. इंस्टीट्यूट के 26 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं. केशव आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में अध्ययन करना चाहते हैं.

शनिवार को एलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के सेंटर हेड विनय माकिन ने बताया कि इस वर्ष जेई मेन्स की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से करीब 15.39 लाख छात्रों ने भाग लिया. परिणाम आज अप्रैल को घोषित किए गए, जिसमें 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने जेई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया.

बताया कि एलेन देहरादून सेंटर से कुल 26 छात्रों ने 99 या उससे अधिक परसेंटाइल हासिल कर संस्थान की सफलता की चमक को और बढ़ाया है. इनमें शौर्य अग्रवाल ने 99.94, आदित्य त्यागी 99.85, दिव्यांश रावत 99.84 जैसे होनहार छात्र शामिल हैं. विनय माकिन ने बताया कि हमारे छात्र मेहनती, अनुशासित और शिक्षकों के मार्गदर्शन का पूरी तरह पालन करते हैं. यही उनकी सफलता की असली कुंजी

ये रहे टॉपर्स परसेंटाइल

1. केशव मित्तल 99.9753082

2. शौर्य अग्रवाल 99.9450409

3. आदित्य त्यागी 99.858729

4. दिव्यांशु रावत 99.8439406

5. आदित्य अग्रवाल 99.8396813

6. आदित्य नारायण गौड़ 99.8010647

7. कुशाग्र पंत 99.7665028

8. अथर्व राज सिंह 99.6925846

9. निखिल यादव 99.6479855

10. शौर्य प्रताप सिंह कठैत 99.6396187

11. ईशान गुप्ता 99.6320572

12. अक्षत सिंह 99.6185182

13. अभिनव नैनवाल 99.6080909

14. प्रत्यक्ष सेमवाल 99.58659

15. अजितेश सिंह 99.5393911

16. आरुष गुप्ता 99.52625

17. एस श्याम सुंदर 99.4774907

18. वत्सल डंगवाल 99.4589253

19. आदित्य वर्मा 99.4475189

20. उत्कर्ष बेलवाल 99.4087643

21. विशाल श्रीवास्तव 99.3389897

22. रिषभ 99.3293156

23. ईशान गुप्ता 99.272467

24. सारांश मित्तल 99.1413643

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now