भोपाल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसमें कि कुछ जिलों में तेज तो कुछ में हल्की व मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि पहले से ही बारशि के चलते कई जिलों में नदी-नालों के उफान से बाढ़ के हालात बन गए हैं। आईएमडी ने समूचे पूर्व और पश्चिम मप्र के लिए आगामी 22 जुलाई को थंडरस्टॉर्म, लाइटनिंग, स्क्वॉल के लिए अलर्ट जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान चार जिलों में डैम के गेट खोले गए हैं। टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों के कई गांव अभी भी पानी में डूबे हैं। शिवपुरी में कलेक्टर ने शनिवार विद्यालयों का अवकाश रखा है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में उमस और आर्द्रता का असर देखने को मिलेगा। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
शिवपुरी में लगातार हुई नौ घंटे की बारिश में डेढ़ इंच पानी गिरा। जिसके चलते यहां मड़ीखेड़ा अटल सागर डैम के पास पहाड़ धंस गया और उसका मलबा मुख्य मार्ग पर जा पहुंचा। हाईवे के दोनों ओर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है। तापमान में मामूली गिरावट के साथ ही लोगों को उमस का अनुभव होगा। वहीं, कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ेंगी।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक मिश्रा ने बताया कि शु्क्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि में नीमच, मंदसौर/गांधीसागर, सिंगरौली में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रही। साथ ही मध्यरात्रि में रतलाम/धोलावाड़, सीधी/संजयडुबरी, मऊगंज में बिजली के साथ मध्यम बारिश के साथ-साथ उज्जैन/महाकालेश्वर, आगर, राजगढ़, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनूपपुर/अमरकंटक, शहडोल/बाणसागर_बांध, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, पन्ना, कटनी में हल्की बारिश जारी रही है।
प्रदेश में शनिवार को जिन जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है, उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, श्योपुर मंदसौर और नीमच जिले हैं। इन जिलों के लिए अचानक बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी भी जारी की गई है।वहीं, इन जिलों के अलावा दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में भी भारी बारिश होने का रेड अलर्ट है। राजगढ़, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, सतना, सागर, कटनी, दमोह, पन्ना, मैहर जिलों में भी भारी बारिश होने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है। पिछले 24 घंटों में जबलपुर और मंडला में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है । इंदौर में मौसम थोड़ा शांत है, लेकिन गरज–चमक की संभावना बनी है और बरसात सामान्य से कम है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
You may also like
राजस्थान यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति के 50 साल, 3 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री में देखे संघर्ष, इमरजेंसी, बगावत और बदलाव की पूरी कहानी
जवाई बांध बना हजारों प्रवासी पक्षियों का स्वर्ग! साइबेरिया से लेकर मंगोलिया तक के मेहमान पहुंचते हैं हर साल, वीडियो में देखे नजारा
सुपर मैग्नेट पर भारत को बड़ी बढ़त..8 देशों से करार, 2 से हो रही बात..चीन के हाथों से निकलेगा कंट्रोल?
Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग पर लगा दिया है गंभीर आरोप, कहा- जब हम मीडिया के सामने लाएंगे तो वो सौ प्रतिशत सबूत होगा
सीनियर अधिकारी फर्जी बिल पास करने का बनाते थे प्रेशर, महिला इंजीनियर ने परेशान होकर जान दे दी