जालाैन, 21 जून (Udaipur Kiran) । काेंच में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त एक शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सड़क निर्माण कार्य की जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यह सड़क भगत सिंह नगर, काेंच से मोचधाम तक बनाई जा रही थी, जिसकी कुल लंबाई 450 मीटर है और निर्माण पर लगभग 30 लाख की लागत प्रस्तावित है।
जांच टीम में उप जिलाधिकारी काेंच ज्योति सिंह, प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना, अधिशासी अधिकारी मोनिका, तथा जेई विपिन कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में कई गंभीर खामियां सामने आईं, सड़क की निर्धारित चौड़ाई 296 मिमी के स्थान पर कई जगहों पर केवल 240 मिमी व 260 मिमी पाई गई। इसके अलावा, मिट्टी भराव नहीं किया गया और कॉम्पेक्शन भी मानकों के अनुरूप नहीं था। गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्कालीन जेई के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण कार्य के भुगतान पर तत्काल रोक लगाते हुए ठेकेदार को नोटिस जारी कर ब्लैकलिस्टेड किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित सड़क का निर्माण कार्य पुनः पूरी गुणवत्ता के साथ दोबारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिलने पर अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर एस्टीमेट के अनुरूप कार्य का भौतिक सत्यापन करें। इस निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के चेयरमैन समेत कई विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
आम्रपाली दुबे पर चढ़ा सावन का रंग, एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल फोटो
सरफराज खान से सीखो... 17 किलो वजन घटाने पर केविन पीटरसन ने दिया ज्ञान, अगर माने तो पृथ्वी शॉ की किस्मत चमक जाएगी!
सांप ने किसान को काटा तो गुस्से में किसान ने सांप को ही काटकर खा गया, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते`
जगदीप धनख़ड़: अगर उपराष्ट्रपति अचानक इस्तीफ़ा दे दें तो क्या होता है? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
कौन है श्रुति चौहान, जिनसे है अहान के अफेयर की चर्चा, 9 साल पहले सुहाना खान संग जुड़ा था 'सैयारा' एक्टर का नाम