वॉशिंगटन, 21 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 39वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 39 रनों से हराकर शीर्ष पर अपना दबदबा और मजबूत किया. गुजरात ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन के अर्धशतकों से 20 ओवर में तीन विकेट पर 198 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी.
लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट जल्द गंवा दिया. इसके बाद रहाणे ने सुनील नरेन के साथ मिलकर टीम को संभाला, लेकिन नरेन 17 रन बनाकर आउट हो गए. फिर रहाणे अच्छी पारी खेलते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर उनका कोई बल्लेबाज साथ नहीं दे सका. केकेआर के लिए बड़ी साझेदारी नहीं बन पाना हार का बड़ा कारण बना. केकेआर के लिए रहाणे (36 गेंदों पर 50 रन) के अलावा आंद्रे रसेल ने 21, रिंकू सिंह ने 17, वेंकटेश अय्यर ने 14 और रमनदीप सिंह ने एक रन बनाए. वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 27 की पारी खेली. उनके साथ हर्षित राणा एक रन बनाकर नाबाद रहे.
गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और राशित खान ने दो-दो विकेट झटके जबकि मो. सिराज, ईशान्त शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और साई किशोर को एक-एक सफलता मिली.
इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े. गिल ने 34 गेंदों पर और सुदर्शन ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. सुदर्शन का इस सीजन का यह पांचवां और गिल का तीसरा पचासा रहा. गिल और सुदर्शन के बीच इस साझेदारी को आंद्रे रसेल ने तोड़ा. सुदर्शन ने 36 गेंदों पर छह चौका और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. इसके बाद जोस बटलर क्रीज पर आए और उन्होंने गिल के साथ मिलकर गुजरात की पारी को गति दी. गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए. गिल ने 55 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इस दौरान गिल और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई. गुजरात के लिए बटलर ने 23 गेंदों पर 41 रन और शाहरुख खान ने पांच गेंदों पर 11 बनाए.
कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट चटकाए.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ι
कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स. अब पति को बोली- काले हो तुम मुझे पसंद नहीं ι
धुले जेल में न्यायिक महिला बंदी की आत्महत्या से उठे सवाल
मां और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, मामला सन्हौला थाना क्षेत्र का
पत्नी ने मोबाइल लोकेशन से पति और प्रेमिका को पकड़ा, हंगामा हुआ