पूर्वी चंपारण,14 मई .जिले के सुगौली रेल थाना पुलिस की कारगुजारी सबको चौंकने पर मजबूर कर दिया है.दरअसल 5 मार्च को रेल पुलिस द्वारा जब्त किये गये 24.390 किलोग्राम चरस की जब कोर्ट में सीलबंद पैकेट को खोला गया,तो उसमे ईंट और पत्थर निकला है. लिहाजा कोर्ट भी चौकने को विवश हो गया.
बीते 5 मार्च को सुगौली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से सुगौली रेल थाना पुलिस ने तीन लावारिस पिठ्ठु बैग बरामद किया था. जिसमे चरस भरा था.इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे सुगौली अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार की मौजूदगी में उक्त बरामद चरस का वजन करने के बाद उसे सीलबंद किया गया और सुगौली रेल पुलिस को सौप दिया गया.हालांकि जब इन पैकेटो को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और सीलबंद पैकेट खोला गया, तो अंदर नशीले पदार्थ चरस की जगह ईंट और पत्थर निकले है.
कोर्ट में इस खुलासे के बाद रेल पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.मुजफ्फरपुर रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि इस गंभीर चूक को लेकर जिला पुलिस,आरपीएफ व राजकीय रेल पुलिस की उच्चस्तरीय संयुक्त टीम गठित की गई है.जो इस मामले की जांच शुरू कर दी है.रेल पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गई है. हेराफेरी किस स्तर पर और कैसे की गई. इसका जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
बसंत पंचमी के दिन क्यों की जाती है मां सरस्वती की पूजा, जानें ये पौराणिक कथा
Shri Ram Darbar In Ayodhya : अयोध्या में अब श्रीराम दरबार के भी होंगे दर्शन, जयपुर से पहुंच रही हैं मूर्तियां
PM Vishwakarma Yojana: इस योजना से जुड़ने के लिए कौन से दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जान ले आप भी
Video: ये कैसी हवस! लोकल ट्रेन में एक दूसरे को किस और अश्लील हरकतें करते कपल का वीडियो वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा
झारखंड के 18 जिलों में आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की आशंका