शिमला, 16 मई . सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया, जब शिमला-शीलघाट रूट पर चल रही एचआरटीसी बस सरयांज-पिपलुघाट सड़क पर पलट गई. हादसे की वजह बस में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है. हालांकि चालक की सूझ-बूझ से बस गहरी खाई में गिरने से बच गई और बड़ी जनहानि टल गई.
जानकारी के अनुसार बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी यात्री खतरे से बाहर हैं. इस बस में कुछ स्कूली बच्चे भी सफर कर रहे थे. हालांकि सभी सुरक्षित हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में तकनीकी खराबी आने के बाद चालक ने तेजी से निर्णय लेते हुए बस को नियंत्रित किया और अधिक नुकसान होने से बचा लिया. यदि बस अनियंत्रित होकर नीचे लुढ़क जाती तो भारी नुकसान हो सकता था.
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने चालक की त्वरित निर्णय क्षमता और सूझ-बूझ की खुलकर सराहना की है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि बस की यांत्रिक स्थिति की जांच कर यह तय किया जाएगा कि लापरवाही कहां हुई. साथ ही भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
Cannes 2025 : जैकलीन फर्नांडीज के चेरी रेड गाउन लुक ने जीता फैन्स का दिल
राजस्व विभाग की कार्रवाई पर पाली जिले में आक्रोश! कलेक्टर ऑफिस के बाहर किसानों का उग्र प्रदर्शन
'पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक', मंत्री के बाद मध्य प्रदेश के डिप्टी CM ने दिया विवादित बयान
job news 2025: सीसीआईएल में निकली हैं 147 पदों पर भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
Ketu transit 2025 : केतु की चाल और आपकी राशि का हाल, जानें छाया ग्रह केतु के राशि परिवर्तन का फल