Top News
Next Story
Newszop

इंदौरः बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक हटाया गया अतिक्रमण

Send Push

– 52 दुकानों पर चालानी कार्यवाही, 56 हजार रुपये से अधिक अर्थदण्ड वसूला, 03 ट्रक सामान जप्त किया

इंदौर, 22 अक्टूबर . कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए मंगलवार को बंगाली चौराहे से बिचौली हब्सी रोड तक विभिन्न प्रकार के दुकानों व वाहनों को सुव्यवस्थित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. करीब 52 दुकानों पर फुटपाथ पर किये गये अतिक्रमण और रोड की ओर बने शैडो, सामान, होर्डिंग्स आदि सामग्री को हटाने की कार्यवाही की गई. इस कार्यवाही में 56 हजार 600 रूपये की चालानी कार्रवाई करते हुए अर्थदण्ड वसूला करते हुए 03 ट्रक सामान जप्त किया गया. इस दौरान करीब 30 दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई.

राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की इस संयुक्त कार्यवाही में कुल 15 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर 7 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड के रूप में वसूल किए गए. इनमें 01 बस, 06 कार व 08 दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई. 10 वाहनों को जप्त कर थाने भिजवाया गया. इस कार्रवाई के दौरान अवैध रुप से संचालित व्यावसायिक बेसमेंट एवं अन्य 02 प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्यवाही भी की गई. इस कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, एसडीएम ओम नारायण सिंह बडकुल, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी, ट्राफिक एसीपी मनोज खत्री, जोनल अधिकारी प्रभात तिवारी, ट्रैफिक निरीक्षक राजेश बारवाल, सूबेदार अरुण सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now