नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान से संबद्ध राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीते 12 अगस्त से जारी एंटी रैगिंग जागरूकता सप्ताह सोमवार को समाप्त हो गया।
इस दौरान चिकित्सा निदेशक डॉ अशोक कुमार ने कहा, किसी छात्र या छात्रा द्वारा किसी नए छात्र या छात्रा को परेशान करना, अपमानित करना या उनके साथ दुर्व्यवहार करना एक अपराध है। ऐसा कोई कार्य न करें जो संस्थान के नियमों के विरुद्ध हो। सभी छात्र मिलजुलकर रहें और संस्थान के नियमों का पालन करें। उन्होंने 2025 की नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संस्थान में दाखिला लेने वाले प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों का स्वागत किया और संस्थान में एक खुशहाल व रचनात्मक शिक्षण वातावरण प्रदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
एंटी रैगिंग समिति के अध्यक्ष डॉ प्रो. दिनेश कुमार ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बड़े बच्चों के साथ समय बिताएं ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी की सूचना संस्थान के संकाय या रैगिंग समिति को दी जा सके। इस अवसर पर डीन डॉ आरती मारिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक दीवान और एंटी रैगिंग समिति की सचिव डॉ. पूजा अरोड़ा मौजूद रहे। इस दौरान रैगिंग विरोधी उपायों के प्रति जागरूकता लाने के लिए नारा लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी सहित कई गतिविधियां आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
'अमिताभ बच्चन खुद आए थे वाइपर लेकर पानी निकालने', बिग बी के बंगले प्रतीक्षा में भरा पानी, वीडियो देख लोग हैरान
Youtube से सीखी चोरी, फिर सामान बेच खरीदा बुलेट, बचने के लिए लगाया ऐसा दिमाग की चकरा गई पुलिस
भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े की BJP में एंट्री का रास्ता साफ! सम्राट चौधरी से खास मुलाकात, पवन सिंह से पहले मारा नंबर
आपकी नींद ब्लड शुगर पर डाल रही असर, अच्छी हेल्थ के लिए इतने बजे सोना जरूरी
खय्याम की याद में तालत अजीज का अनुभव: लता जी के साथ रिकॉर्डिंग की कहानी