रायपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने नागरिकों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई राह खोली है. खैरागढ़ नगर के इतवारी बाजार निवासी मनीष अग्रवाल ने इस योजना के अंतर्गत अपने मकान की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किया है. लगभग 3 लाख लागत वाले इस सिस्टम पर उन्हें केंद्र सरकार से कुल मिलाकर 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हुई.
सौर ऊर्जा संयंत्र के माध्यम से अग्रवाल के घर में औसतन 450 यूनिट की खपत के मुकाबले 590 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उनका मासिक बिजली बिल ‘शून्य’ हो गया. उनका कहना है कि मात्र तीन से चार वर्षों में पूरी लागत की भरपाई हो जाएगी और आगामी दो दशकों तक मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त होगा. यह पहल न केवल व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक लाभ दे रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं Chief Minister विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हर घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
India Mobile Congress 2025: पीएम मोदी का उद्घाटन, 400 से अधिक कंपनियों की भागीदारी
8 अक्टूबर 2025 का राशिफल: चंद्रमा का प्रभाव और राशि अनुसार सलाह
Aaj Ka Panchang : आज है कार्तिक मास की द्वितीया तिथि, एक क्लिक के इस वीडियो में जाने दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
मुख्यमंत्री ने तिनसुकिया के गेलापुखुरी में नवनिर्मित सर्किट हाउस का किया लोकार्पण
भारत में महत्वपूर्ण घटनाएँ: ब्रिटिश पीएम का दौरा और सोने की कीमतों में वृद्धि