रांची, 27 मई (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में रोटरी क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में रविवार को झारखंड जगुआर कैंपस में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 800 से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। अभियान में झारखंड जगुआर पुलिस टीम का विशेष सहयोग रहा।
पौधारोपण अभियान में सहयोग के लिए क्लब की ओर से पुलिस विभाग को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया, जिन्होंने इस अभियान के लिए स्थान, सहयोगी टीम, सभी आवश्यक सुविधाएं की व्यवस्था की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर (एजी) रोटेरियन हरमिंदर सिंह का भी विशेष आभार प्रकट किया गया, जिन्होंने इस अभियान की योजना से लेकर क्रियान्वयन तक हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाई और अभियान को सफल बनाया।
हरमिंदर ने इस मौके पर कहा कि यह केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम भविष्य में भी इसी तरह के सेवाकार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, पीपी भंडारीलाल, पीडीजी राजीव मोदी, पीपी मनोज तिवारी, पीपी शाहिद पाल, रोटेरियन जसदीप, रोटेरियन गिरीश, रोटेरियन प्रकाश सरावगी, रोटेरियन मेघा कपूर, रोटेरियन रश्मि, रोटेरियन राबिया पाल सहित अन्य ने सहयोग किया।
—–
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
जिन्हें कचरा समझकरˈ फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये
आज का धनु राशिफल, 28 जुलाई 2025 : पुराने संपर्कों से मिलेगा लाभ, कमाई के नए मौके मिलेंगे
जब गरीब बुढ़ियाˈ की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'
महिला 4 सालˈ तक पति की लाश के साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा
इराक में भगवान राम के अस्तित्व पर नया विवाद: क्या हैं सबूत?