प. मेदिनीपुर, 25 सितंबर
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा और केशियारि में बुधवार रात दो अलग-अलग Road Accident ओं में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, बेलदा-केशियारि राजमार्ग पर केशियारि थाना क्षेत्र के फांदाड़ पेट्रोल पंप के पास, बेतहाशा गति से चल रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक फुचका व्यवसायी की टॉली से टकरा गई. इस दुर्घटना में फुचका व्यवसायी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही मोटरसाइकिल सवार युवक भी घायल हुआ.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल लोगों को बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे अन्यत्र स्थानांतरित किया गया.
इसी क्रम में, नारायणगढ में भी राष्ट्रीय मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में उसकी हालत अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं के मामलों में जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
रात में सोने से पहले दूध` के साथ करले आप भी इस चीज का सेवन, नहीं करना पड़ेगा पत्नी के सामने सिर नीचा
सुबह के समय हार्ट अटैक का` खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11 बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय
उबला अंडा या आमलेट.. जानें स्वास्थ्य` के लिए किसका सेवन करना है बेहतर
इस से कम हो स्पर्म काउंट,` तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!
कन्नौज: सिर्फ भजन- कीर्तन की रस्म अदायगी में निपटा विश्व पर्यटन दिवस