अगली ख़बर
Newszop

मुर्रामकला से दो हजार लोग सोहराय चांचइर आर बरदखुंटा कार्यक्रम में होंगे शामिल

Send Push

रामगढ़, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आगामी 18 अक्टूबर को जिला मैदान से रामगढ़ कॉलेज मैदान तक होने वाली सोहराय चांचइर आर बरदखुंटा की तैयारी को लेकर sunday को मुर्रामकला में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी ओम प्रकाश महतो व संचालन अनिल पटेल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश महतो ने कहा कि विगत 3 वर्षों से सोहराय चांचइर आर बरदखुंटा कार्यक्रम हो रही है, इस वर्ष भी यह कार्यक्रम भव्य रूप से होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. विभिन्न जगहों के दीवारों पर सोहराय कला की पेंटिंग की जा रही है.

इस कार्यक्रम में मुर्रामकला से दो हजार लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा, ढोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य अपनी भाषा, संस्कृति और सभ्यता को समृद्ध करने तथा विश्व पटल पर पहचान दिलाना है.

बैठक में मुख्य रूप से किशोर कुमार, अनिल महतो, दिनेश महतो, चेतलाल महतो, लाजवंती देवी, दीपक कुमार, महेंद्र महतो, भीरगू महतो, राजेश महतो, मनोज महतो, परमेश्वर महतो, जानकी महतो, अशोक महतो, ललिता देवी, अनिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, जयकिशोर दीवान, लिखेश्वर महतो, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें