-पुलिस नशा तस्कर से पूछताछ में जुटी
जींद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना पुलिस ने गांव सुरबूरा में छापेमारी कर एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। उचाना थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
उचाना थाना प्रबंधक बलवान सिंह शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुरबूरा निवासी राजेश नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेश के ठिकाने पर छापमेारी कर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उचाना थाना पुलिस ने राजेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
औरंगाबाद : राजधानी ट्रेन दुर्घटना की 23वीं बरसी पर मृतकों को श्रद्धांजलि
एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे कमिंस, चोट से वापसी के लिए समयसीमा तय की
भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, हिंसक प्रदर्शन के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
अब ट्रैफिक चालान से मिलेगी राहत! मोबाइल की ये सेटिंग देगी पुलिस और कैमरे का अलर्ट
5G अपग्रेड के बहाने महिला से ₹18.48 लाख की साइबर ठगी, UP में ई-सिम एक्टिवेटशन के बहाने मोबाइल हाइजैक!