– प्रज्ञानानंद ने सेवियन को बराबरी पर रोका
सेंट लुइस (अमेरिका), 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिंकफील्ड कप के चौथे दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद को अमेरिका के सैमुअल सेवियन ने आसान ड्रॉ पर रोक दिया, जबकि विश्व चैंपियन डी गुकेश और फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव के साथ मुकाबला बराबरी पर रहा।
अमेरिका के फैबियानो कारुआना ने दिन के एकमात्र निर्णायक मैच में उज़्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर दो दिनों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। अन्य मैचों में अमेरिका के लेवोन अरोनियन ने पोलैंड के डूडा जान-क्रिज़्सटॉफ़ के साथ ड्रॉ खेला और फ़्रांस के अलीरेज़ा फ़िरूज़ा ने वेस्ली सो के साथ अंक बांटे। अभी पांच राउंड बाकी हैं, कारुआना चार मैचों में तीन अंकों के साथ एकल बढ़त पर हैं और उनके बाद प्रज्ञानानंद और अरोनियन 2.5-2.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पांच खिलाड़ियों का एक समूह वेस्ली, फ़िरोज़ा, वाचियर-लाग्रेव, सेवियन और गुकेश दो-दो अंक लेकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। डूडा उनसे आधा अंक पीछे हैं, जबकि अब्दुसत्तोरोव सिर्फ़ आधा अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे हैं।
प्रज्ञानानंद ने सफ़ेद मोहरों के साथ क्वीन्स गैम्बिट का सामना किया और सेवियन के सामने कोई ख़ास समस्या खड़ी नहीं कर पाए। बीच के खेल में कई मोहरे हाथ बदलते रहे और जल्द ही बोर्ड पर अंतिम खेल ड्रॉ हो गया। गुकेश भी अपनी सफ़ेद मोहरों का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं कर पाए, क्योंकि वाचियर-लाग्रेव ने दिन के एक और रानी मोहरे के खेल में कड़ा प्रतिरोध किया। खेल की शुरुआत में ही रानी मोहरों का लेन-देन हो गया।हालांकि, यह थोड़ा पेचीदा था, लेकिन दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी जगह डटे रहे। इसके बाद हुए रूक एंडगेम में दोनों खिलाड़ियों के पास एक-एक मोहरा होने के कारण कोई खास उम्मीद नहीं दिखी और ड्रॉ एक न्यायसंगत परिणाम रहा।
नोदिरबेक की जीत की तलाश जारी रही, क्योंकि कारुआना ने राजा की तरफ़ से किए गए एक बेवजह हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। अब्दुसत्तोरोव ने एक मोहरा कुर्बान किया, लेकिन उन्हें मनचाहा परिणाम नहीं मिला और वह सिर्फ़ 30 चालों में ही हार मान गए। यह प्रतियोगिता, जो 10 खिलाड़ियों के बीच नौ राउंड में खेली जाएगी, की कुल पुरस्कार राशि 350000 अमेरिकी डॉलर है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
डिंपल यादव ने BJP को दिया वोट? सपा विधायक पूजा पाल के चिट्ठी से हंगामा, पढ़कर उड़ जाएंगे होश!
अमित शाह 24 को ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस और विठ्ठलभाई पटेल पर प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
साइकिल से मिलेगी रफ्तार, समय की होगी बचत और बच्चे बनेंगे होनहार: मंत्री सिलावट
न्याय और त्याग की मूर्ति थी माँ देवी अहिल्याबाई: मंत्री सिलावट
मप्रः इंदौर शहर में पहली बार देहदानी मृतक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया गया राजकीय सम्मान