– सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर उज्जवला की राशि भी करेंगे अंतरित
भोपाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) उज्जैन की कालिदास अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के हितग्राहियों के खातों में जुलाई माह की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 26वीं किश्त के रूप में एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख रुपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में राज्य स्तरीय निषादराज सम्मेलन में मछुआ कल्याण के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं हितलाभ का वितरण भी करेंगे। सम्मेलन में मछुआ कल्याण के 152 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म पर रोक लगाना गलत : वकील विष्णु शंकर जैन
उत्तराखंड : रामनगर में पीएम किसान योजना किसानों का सहारा, बन रहे सशक्त
मानसून में बालों की देखभाल: जानें कैसे करें हेयरफॉल को कंट्रोल!
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो भी डरने की जरूरत नहीं, रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तारˈ
बिहार सरकार ने अब तक कितनी नौकरियां दी? : दीपक बैज