कानपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । ककवन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।
घायलों के मुताबिक बिहार से ऑटो सवारी लेकर कागवान की तरफ जा रहा था कि तभी चांदेताल मोड़ के पास सामने से आ रही बेकाबू तेज रफ्तार इको स्पोर्ट्स कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और दो बच्चों समेत छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। वहीं कार सवार मौके से फरार हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रामशरण पाल (60) और ऋषभ (25) मृत घोषित कर दिया। जबकि दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि ककवन थाना क्षेत्र अंतर्गत यह हादसा हुआ था। जिसमें चार लोग घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मृत्यु हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो NDA कितनी सीटें जीतेगा? सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे!
ये 5 खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाकर बना सकते हैं टीम इंडिया में जगह, तीसरे नंबर का नाम चौका देगा
अजमेर शरीफ दरगाह: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की रहस्यमयी शक्ति से जुड़ी घटनाएं, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
Radha Ashtami 2025:सुखी वैवाहिक जीवन और प्रेम के लिए राधाष्टमी पर करें ये सरल उपाय, जीवन में बना रहेगा प्रेम
विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाई सरकार : हुड्डा