जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). झालावाड़ पुलिस ने लंबित अपराधों और फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. बकानी थाना क्षेत्र में दर्ज 14 साल पुराने वाहन लूट के मामले में पुलिस ने ₹10,000 के इनामी बदमाश और जिला स्तरीय टॉप-10 शातिर अपराधी को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है.
Superintendent of Police अमित कुमार ने बताया कि यह मामला 16 मार्च 2011 को बकानी थाने में दर्ज हुआ था. फरियादी अतुल कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि जब वह अपनी बाइक से जा रहे थे, तब गुरु मंडी की पहाड़ी पर लाल रंग की मोटरसाइकिल के पास बैठे दो लोगों ने उन्हें रोका. उनमें से एक व्यक्ति ने कट्टा छाती पर तानकर बाइक की चाबी छीन ली, जबकि दूसरे ने मोबाइल और पर्स में रखे ₹500 भी लूट लिए.
एसपी के निर्देशानुसार पुराने मामलों के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया. अतिरिक्त Superintendent of Police चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन, वृत्ताधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा के सुपरविजन और एसएचओ रामेश्वर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अथक प्रयासों के बाद दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
-
भगवान सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी बम्बोरी कलां, थाना रावतभाटा, जिला चित्तौड़गढ़, (₹10,000 का इनामी बदमाश और जिला टॉप-10 शातिर अपराधी)
-
बृजराज सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी घुरासिया, थाना कानड़, जिला आगर मालवा (Madhya Pradesh)
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों का पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य आपराधिक मामलों का रिकॉर्ड है. इन पर थाना रावतभाटा और कानड़ (एमपी) में कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस टीम ने इस 14 वर्ष पुराने लूट प्रकरण को फिर से खोलकर सफलतापूर्वक सुलझा लिया है.
You may also like
वीई कमर्शियल व्हीकल्स भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए 544 करोड़ रुपए निवेश करेगी
बिहार में 200 सीट जीतकर एनडीए बनाएगा मजबूत सरकार: सुशील सिंह
नगर पालिका तकनीकी विशेषज्ञ 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Cricketer Rinku Singh Receives Threat From D Company : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी के नाम से मिली धमकी, मांगी गई फिरौती
अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा