मनोज श्रीवास्तव/ पीलीभीत और सुल्तानपुर के पूर्व सांसद, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री वरुण गांधी ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से अपील किया है कि सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हों।साथ ही बीजेपी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर गर्व जताया।पूर्व सांसद ने लिखा- इन चुनौतीपूर्ण क्षणों में देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह हमारी सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहे। यह मात्र एक युद्ध नहीं, दो विचारधाराओं का टकराव है और पूरी दुनिया इसकी साक्षी है। एक ओर भारत है, जो मानवता, शांति और लोकतंत्र का प्रहरी है। दूसरी ओर पाकिस्तान, जो कट्टरता, अस्थिरता और आतंक का प्रतीक बन चुका है।
उन्होंने लिखा भारत जहाँ स्थिर और सशक्त नेतृत्व के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान राजनीतिक रूप से अस्थिर है और आतंकी एजेंडों का मोहरा बना हुआ है। अंतर केवल रणनीति का नहीं, नीति और नीयत का भी है। हमारी सेना राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा-भाव से प्रेरित है, और उनकी सेना घृणा, भ्रम और छल से मासूम और निर्दोष नागरिकों तक को मारने में भी कोई संकोच नहीं है। आज पूरा देश एकजुट होकर वीर सैनिकों के बलिदान और पराक्रम को सलाम कर रहा है। हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सशक्त नेतृत्व पर गर्व है, जिसने दृढ़ संकल्प के साथ दुनिया को दिखा दिया है कि मानवता और न्याय की रक्षा में भारत कभी पीछे नहीं हटेगा। दुनिया अब जान और समझ गई है कि ‘नया भारत’ निर्णय लेने से डरता नहीं है। वह हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च मानता है।
जय हिन्द, जय हिन्द की सेना
The post appeared first on .
You may also like
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाजः उर्वशी रौतेला ने बिखेरा जलवा
भारत-पाक तनाव के बीच दोनों देशों के मंत्री काठमांडू में होंगे आमने-सामने
Documentary '1984, When The Sun Didn't Rise' Explores the Aftermath of Anti-Sikh Violence
क्रेडिट कार्ड में एक्सपायरी डेट और सीवीवी क्यों छपी होते हैं ? विस्तार से जानते हैं इनके महत्व
जीवन में सफलता पाना है तो अपनाएं चाणक्य के ये सूत्र, कभी नही होगी हार