दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मयंक गुसाईं ने कमाल कर दिया। मयंक ने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ पारी में सिर्फ़ एक ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए। मयंक वेस्ट दिल्ली की ओर से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए। उस समय नॉर्थ दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 163 रन था। ऐसा लग रहा था कि आखिरी ओवर में खूब चौके-छक्के लगेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
मैच में अपना पहला ओवर फेंकने आए मयंक ने सिर्फ़ 2 रन दिए। पारी के पहले ओवर में मयंक ने सबसे पहले हर्षित राणा को अपना शिकार बनाया। हर्षित 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने अर्जुन रापड़िया को मनन भारद्वाज के हाथों कैच आउट कराया। नॉर्थ दिल्ली के लिए मनन ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं, उनका तीसरा शिकार विकास दीक्षित बने। इस तरह नॉर्थ दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।
कैसी रही उत्तरी दिल्ली की बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी की बात करें तो उत्तरी दिल्ली की टीम साधारण रही। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ सार्थक रंजन और आरव बुग्गा ने टीम के लिए पारी की शुरुआत की, लेकिन पश्चिमी दिल्ली को पहली सफलता 28 रन के स्कोर पर ही मिल गई। आरव सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वैभव कांडपाल भी सिर्फ़ 5 रन ही बना सके। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि सार्थक रंजन डटे रहे।
लगातार 2 पारियों के बाद प्रणव राजुवंशी ने सार्थक का अच्छा साथ दिया और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुँचाया। प्रणव 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। सार्थक ने 33 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया। अर्जुन ने भी आखिरी ओवरों में दमदार खेल दिखाया और 40 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा यश भाटिया ने भी 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली।
You may also like
भारत की वैज्ञानिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए ₹20 करोड़ के राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों की शुरुआत
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगेˈ नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
रिटेल इन्वेस्टर्स ने पहली तिमाही में चुनिंदा स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई, 5 स्टॉक दे रहे हैं मल्टीबैगर रिटर्न
कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विस्तार को दी मंजूरी, 5,801 करोड़ रुपए होंगे खर्च
12 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से