क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहा तनाव फिलहाल शांत हो गया है। अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद भारत अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ युद्धविराम पर सहमत हो गया। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से अछूता नहीं रहा और शनिवार को उसने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन हमले किए। रविवार को तीनों भारतीय सेनाओं के अधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर नागरिकों को बताया कि किस तरह भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
इस ब्रीफिंग का वीडियो शेयर करते हुए पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय सेना को सलाम किया है। वेंकटेश प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए लिखा, 'अद्भुत!' मुझे सदैव अपने सशस्त्र बलों पर गर्व रहा है। इससे पहले भी वेंकटेश प्रसाद ने एक के बाद एक पोस्ट कर पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने का काम किया था।
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "Whatever methods and whatever means we have chosen, it had the desired effects on the enemy targets. How many casualties? How many injuries? Our aim was not to inflict casualties, but in case there have been, it is… pic.twitter.com/uK9OBYuQp1
— ANI (@ANI) May 11, 2025
#WATCH | Delhi: #OperationSindoor | Air Marshal AK Bharti says, "Whatever methods and whatever means we have chosen, it had the desired effects on the enemy targets. How many casualties? How many injuries? Our aim was not to inflict casualties, but in case there have been, it is… pic.twitter.com/uK9OBYuQp1
— ANI (@ANI) May 11, 2025
वेंकटेश के सामने कांप रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी
ये वही वेंकटेश प्रसाद हैं जिनके सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पैर कांपते थे। वेंकटेश ने क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन से कई बार पाकिस्तान को शर्मिंदा किया है। वेंकटेश ही नहीं, भारत के सभी बड़े क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया को पाकिस्तान की घटिया सोच और हरकतों से अवगत कराने का काम किया है।
ऑपरेशन सिंदूर ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया। जवाब में पाकिस्तान ने भी कुछ ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उन सभी को नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उसकी कमर तोड़ दी।
You may also like
दिल्ली के जनकपुरी और रोहिणी में निकाली गई तिरंगा यात्रा
वित्त आयोग की टीम का उत्तराखंड दौरा, सीएम धामी से मुलाकात
जेपी नड्डा ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के किए दर्शन, सेना के जवानों से की मुलाकात
सीएम ममता बनर्जी को पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम : अग्निमित्रा पॉल
ओडिशा के संबलपुर में दो चौंकाने वाली हत्या की घटनाएं