इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं। अब पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुनीर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पाक के पूर्व पीएम इमरान खान ने सेना प्रमुख पर निशाना साधते हुए बोल दिया कि मुनीर ने सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते मेरी पत्नी बुशरा बीबी को निशाना बनाया है।
क्रिकेट में पाकिस्तान की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान रहे इमरान खान अब सोशल मीडिया पर जनरल मुनीर की कथित बदले की भावना का जिक्र किया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से बताया कि जब मैं पीएम था और मैंने जनरल आसिम मुनीर को इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के डायरेक्टर जनरल के पद से हटा दिया तो उन्होंने मेरी पत्नी बुशरा बीबी से इस मसले पर बातचीत करने के लिए कुछ माध्यमों के जरिए संपर्क साधने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में बुशरा बीबी ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया और कहा कि वे इन मामलों में शामिल नहीं हैं और किसी से नहीं मिलेंगी। इसक बाद से मुनीर की उनके प्रति नाराजगी शुरू हुई।
बुशरा बीबी को 14 महीने की अन्यायपूर्ण कैद का सामना करना पड़ा
पूर्व पाक पीएम ने कहा कि मुनीर की इसी बदले की भावना के कारण बुशरा बीबी को 14 महीने की अन्यायपूर्ण कैद और अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ा। पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से आगेे कहा कि जिस तरह से मेरी पत्नी को व्यक्तिगत बदला लेने के लिए निशाना बनाया गया, वैसा पाकिस्तान के इतिहास में कभी नहीं हुआ। आपको बता दें कि भारत-पाक के बीच हाल ही शुरू हुए तनाव के बाद से ही सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर चर्चा में बने हुए हैं।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Aaj Ka Panchang : आषाढ़ शुक्ल द्वादशी पर वीडियो में जाने आज के शुभ योग, व्रत, चंद्र दर्शन और दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त
आज का मीन राशिफल, 7 जुलाई 2025 : आज कारोबार में मिलेंगे नए अवसर, अच्छा मुनाफा कमाएंगे
लूट सके तो लूट... लखनऊ में आम महोत्सव के आखिरी दिन आम जनता थैलों में भरकर ले गई आम
आज का कुंभ राशिफल, 7 जुलाई 2025 : काम में नई रणनीति से होगा फायदा, आज आपकी चुप्पी रिश्तों को बचाएगी
Bihar Weather: बिहार में मॉनसून की दगाबाजी होगी खत्म! 48 घंटे तक इन इलाकों में झमाझम बारिश, जानें IMD का अलर्ट