खेल डेस्क। वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीसरे 19 यूथ वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। इस प्रकार से भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने केवल 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। इस पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 6 चौके और रिकॉर्ड 9 छक्के लगाए।
हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए। वैभव सूर्यवंशी ने इस पारी से अपने नाम एक भारतीय रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया। उन्होंने अंडर-19 वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में उन्होंने मनदीप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मनदीप सिंह ने आठ छक्के लगाए थे।
इंग्लैंड ने थॉमस रियू के नाबाद 76, बेन डॉकिन्स के 62, इसाक मोहम्मद के 41 की पारियों के दम पर छह विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में भारत ने छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 86, कनिष्क चौहान ने नाबाद 43, आरएस अम्ब्रिश ने नाबाद 31 और विहान मल्होत्रा ने 46 रन की पारी खेली।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
माली में अल-कायदा ने 3 भारतीयों को अगवा किया, भारत ने की तुरंत सुनिश्चित करने को कहा
नेम प्लेट विवाद: पैंट उतारने वालों पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, पहचान छिपाने वालों को भी दी नसीहत
नीरज चोपड़ा से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
वित्त वर्ष 2026 में भारत की रियल जीडीपी वृद्धि दर 6.4-6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान : सीआईआई
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी