जयपुर। भजनलाल सरकार प्रदेश में हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों में आमजन को हुए नुकसान को लेकर चिंतित है। नुकसान की गंभीरता को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा आज एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। वह आज इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी जिला प्रभारी मंत्रीगण एवं जिला प्रभारी सचिवगण के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
वह जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवों की इस अहम बैठक में धरातल की स्थिति का सीधा फीडबैक लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों की स्थिति का आकलन किया जाएगा तथा प्रभावित लोगों को राहत के लिए कार्ययोजना तय होगी।
आपको बात दें कि सीएम भजन लाल शर्मा के निर्देश पर गत तीन दिनों की अवधि में सभी जिला प्रभारी मंत्रियों और सचिवगण ने अपने-अपने प्रभार के जिलों का दो दिवसीय दौरा कर अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लिया है और प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्रीगण ने अपने जिलों में दौरा कर आमजन से संवाद किया और वहाँ की परिस्थितियों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इन दौरों में प्राप्त तथ्य और आकलन की जानकारी कल समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों को लेकर उठाए जा रहे हैं ठोस कदम
गौरलतब है कि प्रदेश के हर नागरिक को राहत पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधाएं तथा क्षतिग्रस्त अवसंरचना की शीघ्र मरम्मत के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही किसानों की फसलों को हुए नुकसान के आकलन की प्रक्रिया को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
PC:nayaindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मास्टर प्लान 2041 के चलते खाटू श्यामजी में दूकान - मकानों पर चलेगा पीला पंजा, घर-घर पहुंचा लीगल नोटिस
खाली पेट रोज` एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
Maruti Suzuki Swift:स्विफ्ट VXI खरीदने का है प्लान? सरकार ने दे दी बहुत बड़ी खुशखबरी
IND vs UAE: एशिया कप 2025 में बन सकते हैं ये 10 महत्वपूर्ण रिकॉर्ड
बिहार में भांजे से शादी कर भागी महिला, पति को भेजा चौंकाने वाला संदेश