खेल डेस्क। अजमतुल्लाह उमरज़ई (40 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया। अबू धाबी के मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से शिकस्त दी। बांग्लादेश पहले खेलते हुए 222 रन ही बना सकी। जबाब में अफगानिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने भी अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। उन्होंने दस ओवरों में 38 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वनडे में 200 विकेट का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। इसी के राशिद खान टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों में 200 या उससे अधिक विकेट लेने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हें। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान टिम साउदी ये कारनामा करने में कामयाब हुए थे।
वहीं राशिद खान वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम मैचों में 200 विकेट पूरे करने वाले दूसरे स्पिनर भी बने हैं। उन्होंने 115 मैचों में ये मुकाम हासिल किया। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, शेन वॉर्न और आदिल रशीद जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
सकलैन मुश्ताक के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
इस मामले में रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक के नाम दर्ज है, जिन्होंने वनडे में अपने 200 विकेट केवल 104 मैचों में पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वार्न ने 125, इंग्लैंड के आदिल रशीद ने 137 और भारत के अनिल कुंबले ने 147 मैचों में अपने दो सौ विकेट पूरे किए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
BWF विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2025: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में कोरिया को हराकर पहला मिश्रित टीम पदक पक्का किया
कोशिश पूरी करें, लेकिन असफलता से घबराएं नहीं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
आरबीआई ने चारों डिप्टी गवर्नरों के विभागों में किया फेरबदल, नई व्यवस्था लागू
महिला विश्व कप: ऋचा घोष पर भारी पड़ी नादिन डी क्लर्क की पारी, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
शादी से पहले पार्टनर के इस बॉडी पार्ट` को गौर से जरूर देखें वरना हो सकती है हानि