इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पर्युषण पर्व और अनंत चतुर्दशी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने इन्हें देखते हुए प्रदेश में दो दिन नॉनवेज और अंडे की दुकानें बंद का बड़ा निर्णय लिया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया है।
खबरों के अनुसार, स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत 27 अगस्त को पर्युषण पर्व और 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर प्रदेशभर में नॉनवेज की दुकानों और बूचड़खानों को बंद रहेंगे। सरकार की आरे से पहली पारी अंडे बेचने पर भी रोक लगाई गई है।
राजस्थान में अब तक इन दो पर्वों पर प्रतिवर्ष केवल बूचड़खानों (जहां जानवर काटते हैं), कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों के साथ-साथ मटन-चिकन की दुकानों को ही बंद रखा जाता था। इससे पहले अंडे बेचने पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं रहती थी। अब प्रदेश की भजनलाल सरकार ने धार्मिक संगठनों की ओर से की गई मांग को देखते हुए इस बार अंडे बेचने वालों पर भी पाबंदी का फैसला किया है।
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कोलकाता मेट्रो में नए कॉरिडोरों पर यात्रियों की भारी भीड़
चेन्नई के शहरी स्कूलों में भी मुख्यमंत्री नाश्ता योजना शुरू
ट्रंप की नई चेतावनी: किसी भी देश ने ये क़दम उठाया तो अमेरिका लगाएगा टैरिफ़
बेंगलुरु के बाद अब इस जगह खुल रहा है एप्पल का चौथा रिटेल स्टोर, 4 सितंबर को होगा ओपन
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी देर बादˈ लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”