इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी राजनयिक भूमिका के अनुरूप गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया। इस निर्णय से अवगत कराने के लिए एक औपचारिक डेमार्शे पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को जारी किया गया।यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद कई दिनों तक सीमा पार से हमले किए गए।
22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमलायह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी - जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 दिनों तक स्थिति युद्ध की स्थिति बनी रही और फिर बाद में दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई।
PC : hindustantimes
You may also like
Rajasthan : तिरंगा यात्रा के दौरान जयपुर में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, अल्बर्ट हॉल चौराहे से...
54 वर्षों बाद आंख से निकला पत्थर, डॉक्टरों की लापरवाही का मामला
बिहार : सुशील मोदी की पत्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर पाकिस्तानी झंडे की बिक्री...
हार्बर से बाहर नहीं निकल पाए पाकिस्तानी वॉरशिप, ऑपरेशन सिंदूर में 'साइलेंट' रहकर नेवी ने PAK पर ऐसे बनाया प्रेशर