इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंगलवार रात दो बड़े हादसे हुए। जहां जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के मौजमाबाद के पास एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से तेज रफ्तार केमिकल टैंकर के टक्कर मारने से हादसा हुआ। वहीं रींगस और श्रीमाधोपुर के बीच न्यू रेलवे स्टेशन के पास चावल से भरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए। खबरों के अनुसार, मालगाड़ी हादसा एक बैल को बचाने के चक्कर में हुआ।
खबरों के अनुसार, यह मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी। खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे के कारण रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। पटरी से उतरने के बाद डिब्बे एक-दूसरे पर ऐसे चढ़ गए। सवेरे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जब यह नजारा देखा तो वह चौंक गए। मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पिचक गए वहीं पटरियां टूट गई हैं।
खबरों के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी, जीआरपी (जीआरपी) और रेलवे कार्मिक तुरंत मौके पर पहुंच गए। हादसे को लेकर रींगस रेलवे स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने जानकारी दी कि राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक को पूरी तरह से चालू करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का लंबा समय लगेगा। अभी इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को या तो रोक दिया गया है या उनके रूट को बदला गया है।
बीकानेर जिले भी पटरी से उतर गई थी मालगाड़ी
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ही बीकानेर जिले में भी चानी और कोलायत स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उससे ठीक आधे घंटे बाद बीकानेर-जैसलमेर यात्री ट्रेन को गुज़रना था।
PC:ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
प्यारेलाल चौराहे बलिया को खोलने का मामला : कोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांगा जवाब
निजी विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही वसूली : अजय
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे जानकर हैरान` रह जाएंगे आप, क्लिक करके जाने पूरी खबर..
सिंगल रहना Vs शादी करना। जाने क्या है` बेस्ट। कौन रहता है ज्यादा सुखी। दिमाग घुमा देगी सच्चाई
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव` इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है