इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल से पिता के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किए जाने का शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। पिता ने घर में इंटर की छात्रा अपनी बेटी को अकेली देखकर दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने बेटी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीडि़त छात्रा ने मां को फोन के माध्यम से आपबीती सुनाई। इसके बाद पीडि़ता ने मां के साथ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा गुरुवार सुबह घर पर अकेली थी। इस दौरान उसकी मां मायके गई हुई थी। वहीं भाई भी स्कूल में था। दिन में करीब 11 बजे पिता ने बेटी को कमरे में बुलाया। इस दौरान पिता ने बुरी नीयत से बेटी को दबोच दुष्कर्म किया। बेटी पिता-पुत्री के संबंधों का हवाला देती रही, लेकिन आरोपी ने एक न सुनी। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने पीडि़ता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
बेटी ने फोन के माध्यम से मां को दी जानकारी
इसके बावजूद डरी सहमी पीडि़त छात्रा ने फोन कर मां को इस संबंध में जानकारी दी। ये बात सुनकर मां के होश उड़ गए। वह घर पहुंची और बेटी को लेकर थाने जा पहुंची। इसके बाद महिला ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
PC: police.public.lu
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा