जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की इन दिनों राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में विशेष रूप से सक्रियता बनी हुई है। वह हाल ही के दिनों में राजस्थानको लेकर कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने इसी क्रम में गुरुवार को केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान उन्होंने राजस्थान के किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण एवं प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम कुसुम योजना 2.0 के तहत 5 हजार मेगावाट क्षमता का अतिरिक्त आवंटन स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी को अवगत कराया कि प्रदेश में इस योजना के घटक-ए में अब तक 457 मेगावाट क्षमता के विकेन्द्रित सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित किए जा चुके हैं तथा 3200 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।
प्रल्हाद जोशी ने केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने के लिए किया आश्वस्त
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के विगत डेढ़ वर्ष में किए गए प्रयासों से राजस्थान पीएम कुसुम योजना के घटक-ए के क्रियान्वयन में देश में अग्रणी बना है। साथ ही, घटक-सी में विक्रेन्द्रित सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम हुआ है, जो बेहद सराहनीय है। जोशी ने कुसुम 2.0 के तहत प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने में केन्द्र सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।
उल्लेखनीय है कि पी. एम. कुसुम योजना के घटक-ए एवं सी के सफल क्रियान्वयन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ;अन्नदाता बनेगा ऊर्जादाता संकल्प प्रदेश में साकार हो रहा है।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत जल्द ही स्थापित करेगा अपना पहला अंतरिक्ष स्टेशन: पीएम मोदी
ट्रंप का वो 'दोस्त' जिसे मस्क ने कहा था 'सांप', अब भारत में संभालेगा सबसे बड़ी जिम्मेदारी
माफिया प्रवृत्ति को प्रदेश से जड़मूल उखाड़ दिया गया : मुख्यमंत्री योगी
चीन का ई-कॉमर्स : पहले सात महीनों में शानदार वृद्धि
आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा