खेल डेस्क। कप्तान वियान मुल्डर (367 रन) की तिहरी शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 626 रन बनाए। क्वींस स्पोट्र्स क्लब, बुलावायो में खेले गए इस मैच में वियान मुल्डर के पास ब्रायन लारा का टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक 400 रन बनाने का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका था, लेकिन उन्होंने पारी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।
हालांकि इस पारी के दम पर उन्होंने मैथ्यू हेडन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वियान मुल्डर ने अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 का स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने ये रन केवल 324 गेंदों में बनाए। वियान ने अपनी इस पारी के दौरान 49 चौकों के साथ ही 4 छक्के जड़े।
ऑस्टेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2003 में 402 गेंद में साढ़े तीन सौ रन बनाए थे। वहीं ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में 494 गेंदों और इसी टीम के खिलाफ 1994 में 510 गेदों पर साढ़े तीन सौ रन बनाए थे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वीडियो में जानिए जयपुर सिटी पैलेस की वो 7 खास बातें, जो हर इतिहासप्रेमी को एक बार यहां घूमने के लिए मजबूर कर देती हैं
जसप्रीत बुमराह की वापसी से डरे बेन स्टोक्स, लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले दिया बड़ा बयान
Health Tips- क्या इम्यूनिटी हो गई है कमजोर, तो इस फल का पीएं जूस
अब जनगणना टीम का इंतजार नहीं! खुद भरें परिवार और जाति की जानकारी, वो भी ऑनलाइन, जानिए कैसे
Health Tips- शरीर में दिखाई दें ऐसे लक्षण, तो ब्रेन स्ट्रोक का हो सकता हैं खतरा, जानिए इन लक्षणों के बारे में