खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप 2025 के सुपर चार के अपने दूसरे मुकाबले में आज बांग्लादेश से भिड़ेगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर भारतीय टीम फाइनल की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाना चाहेगी।
आज हम आपको टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का पलड़ा बहुत ही भारी रहा है। अभी दोनों टीमों के बीच 17 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को 16 मैचों में जीत मिली है। बांग्लादेश को केवल एक मैच में जीत मिली है।
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र जीत साल 2019 में दर्ज की थी। भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक एशिया कप में 15 बार भिड़ंत हुई हैं, जिसमें से टीम इंडिया को 13 बार जीत मिली हैं। वहीं दो बार बांग्लादेश को जीत करने में सफल रही है।
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही शानदार रहा है। उसे अभी तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। भारतीय टीम ने अब तक ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतने के बाद सुपर 4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी। आज होने वाले मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना नहीं के बराबर है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), सैफ हसन, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ब्रायन बेनेट ने शतक से रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दी, पाकिस्तानी को पीछे छोड़ते हुए बनाया ऐसा बड़ा कीर्तिमान
UPPSC PCS Prelims 2025: Admit Card Release and Exam Details
कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित
Teacher Transfer Controversy: मदन दिलावर ने डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'ट्रांसफर के लिए होती थी वसूली....'
करूर भगदड़: टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया