जयपुर। स्पाइसी लजीज खाने के शौकीन नवाब पटौदी बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अब देशभर में जीरा कींग के नाम से मशहूर कंपनी जेके मसाले से जुडकर उसके ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूरी दुनिया में जेके मसालों की उत्पादों की श्रृंखला को प्रमोट करेंगे। जेके मसाला भारत में जीरे की सबसे उन्नत क्वालिटी सहित किचन के विभिन्न मसालों और खाद्य उत्पादों का एक प्रमुख निर्माता और आपूर्तिकर्ता है।
वर्ष 1957 में स्थापित, कंपनी जेके को मसाला उद्योग जगत में 62 सालों का अनुभव हांसिल है। जेके मसाले के विभिन्न प्रोडक्ट्स अपनी उच्चतम गुणवत्ता, स्वाद और शुद्धता के लिए जाने पहचाने जाते हैं। जेके मसाले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि मसाले में जीरा किंग तथा नवाब परिवार की शान और शालीनता के प्रतीक दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ जुड़कर कंपनी अपने उत्पादों की श्रृंखला को विश्व भर में एक नई पहचान के साथ प्रसारित करेगी। जेके मसाले के ब्रांड एंबेसडर के रूप में सैफ अली खान परंपरा और आधुनिकता के सही मिश्रण का प्रतिनिधित्व करेंगे।
You may also like
शॉर्ट फिल्म 'जादूगोड़ा' का 29 अगस्त को वर्ल्डवाइड प्रीमियर
घुसपैठिए पर बोले मोहन भागवत, डीएनए एक है तो परमिशन लेकर क्यों नहीं आते?
दुनिया के इस शहर में मिलती है 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए`
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने`
पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी : अमित शाह और नड्डा ने की निंदा, बोले- राहुल मांगे माफी