Top News
Next Story
Newszop

राजस्थान की जनता पर्ची सरकार के 10 माह के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी है: Tika Ram Jully

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 13 नवम्बर को सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले एक बर फिर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में टीकाराम जूली ने बड़ी बात कही है।

उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में भंवर जितेंद्र सिंह के साथ शामिल हुआ। राजस्थान की जनता पर्ची सरकार के 10 माह के कार्यकाल से त्रस्त हो चुकी है। जिसका जवाब इस उपचुनाव में उन्हें दिया जाएगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, आर्यन खान, जसवंत सिंह गुर्जर, भजनलाल जाटव, दीपचंद खैरिया, धर्मेन्द्र राठौड़, रोहित बोहरा, रूपेंद्र सिंह कुन्नर, विकास चौधरी, ललित यादव, रमेश खंडेलवाल सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजस्थान में 13 नवम्बर को सात सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किया जाएगा। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now