इंटरनेट डेस्क। के कई जिलों में इन दिनों लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। बाड़मेर में सर्वाधिक भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां पर तापमान 43 डिग्री को पार कर चुका है। हालांकि प्रदेश में 26 अप्रैल को प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है। इस सिस्टम का आंशिक रूप से असर जयपुर, भरतपुर संभाग में नजर आ सकता है।
इसके प्रभाव से 26 अप्रैल को राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर,दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर में दोपहर बाद कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चल सकती है। वहीं कुछ जगह बूंदाबांदी होने की संभावना भी है। प्रदेश में इन दिनों सुबह-शाम के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज हो रहा है तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, प्रदेश के आगामी 4-5 दिन में धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है। राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। गर्मी के प्रभाव को देखते हुए यहां पर स्कूलों का समय बदल दिया गया है।
PC:newstak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
IPL 2025: CSK vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
छत पर फांसी लगाकर युवक ने दी जान
सीमा हैदर की लव स्टोरी का अंत? भारत के इस फैसले ने मचाई हलचल!
जिम्बाब्वे से हार के बाद दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम में बदलाव, 12 साल में 5 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को मौका
प्राइवेट पार्ट की नस काटी-फिर कर डाला कांड, पति को बेहोश कर पत्नी ने की शर्मनाक हरकत, चोरी करके हुई फरार ♩