खेल डेस्क। कुलदीप यादव (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने टी20 एशिया कप के रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी।
ये टीम इंडिया की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सुपर चार में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के साथ भारत के 2 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के 2 मैचों में 2 अंक हैं।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन जीत हासिल की। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने पवेलियन लौट गए। गिल 10 रन और अभिषेक ने 31 रन का योगदान दिया।
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए सूर्यकुमार ने 47 रन बनाए। वहीं शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब हासिल करने में सफल रहे।
कुलदीप यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके
इससे पहले भारती की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अक्षर ने महज 18 रन दिए और दो विकेट लिए। वरुण 1 विकेट लेने में सफल् रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 24 रन दिए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सूर्यकुमार यादव ने ओमान पर जीत के बाद पाकिस्तान को दी चेतावनी
सलमान खान की पूर्व हीरोइन ममता कुलकर्णी का अनोखा सफर: हिरण का मांस से राम का जप
Demon Slayer: Infinity Castle ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अस्पतालों में मुफ्त इलाज की शिकायत कैसे करें
कानपुर में पत्नी ने पति के अवैध संबंधों से परेशान होकर की आत्महत्या