इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। बुधवार देर शाम एक डेयरी प्रीमियम खेल प्रतियोगिता में युवाओं को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा का दौसा के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव एक बार फिर सार्वजनिक मंच पर छलका उठा। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान कहा कि दौसा की जनता ने ऐसे समय में मुझ पर ऐसा एहसान किया था, जब मुझे पार्टी से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि मेरी नैया डूबने वाली थी, तब दौसा की जनता ने मुझे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जिताकर संसद में भेजा था। वह इस एहसान को कभी नहीं भूल सकते।
किरोड़ी लाल इस दौरान ये भी कहा कि मेरे छोटे भाई जगमोहन मीणा के चुनाव हार जाने के बाद मैं पहली बार इतनी भीड़ में दौसा की जनता को देख रहा हूं। अगर मेरे साथ यह टीम नहीं लगी होती तो उपचुनाव में जमानत जब्त हो जाती। इस दौरान उन्होंने युवाओं को ईमानदार और सख्त अधिकारी बनने के लिए भी प्रेरित किया। किरोड़ी लाल मीणा की आज राजस्थान के दिग्गज नेताओं में गितनी होती है। प्रदेश की राजनीति में उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है।
PC:zeenews.india
 अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
 - आदिवासी हितों पर हमला कर रही हेमंत सरकार : भाजपा
 - मारवाडी मंच ने आंवले की पेड और गौ पूजन कर मनाया अक्षय नवमी
 - स्वच्छ भारत मिशन कार्य योजनाओं को समय पूरा करें पदाधिकारी : डीसी
 - दुष्कर्म के आरोप में पार्टी से निष्कासित तृणमूल पार्षद
 - पैरोंˈ की ये मामूली दिक्कतें हार्ट फेलियर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं न करें नजरअंदाज﹒





