इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश के थमने के बाद सर्दी का प्रभाव बढ़ने लगा है। उत्तरी सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। प्रदेश में लगातार रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। मौसम विभाग की ओर से दीपों के त्याहोर दीपावली तक प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना जताई है।
उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक कोई भी मौसमी गतिविधि नहीं होने से प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहेगा। हालांक बाड़मेर में लोगों को अभी भी गर्मी का प्रभाव झेलना पड़ रहा है। यहां पर मंगलवार को सबसे ज्यादा तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। वहीं सबसे कम तापमान 13. 7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट आने की संभावना है। इससे सुबह और रात में ठंड बढ़ेगी। हालांकि, दिन में हल्की गर्मी बनी रहने की संभावना है। इस माह के अंत तक पूरी सर्दी का असर शुरू हो जाएगा।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
धर्मपाल सिंह ने कमल ज्योति के संघ शताब्दी वर्ष अंक का किया विमोचन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में महीनों से खाली पड़े पदों को लेकर दायर याचिका पर केंद्र से जवाब तलब
अब बैंक निफ्टी में 1500 पॉइंट की और तेज़ी संभव, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इंडेक्स को ऊपर ले जा सकते हैं
एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुंचा। वहां उसने देखा कि` प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की छूट है। उसने सोचा – चलो अमेरिकी नर्क में जाकर देखें। जब वह वहां पहुंचा तो द्वार पर पहरेदार से पूछा
राघव जुयाल का तेलुगु सिनेमा में धमाकेदार डेब्यू: जानें 'द पैराडाइज' के बारे में!