Joke 1:
बॉस (कर्मचारी से)- मुझे आंखे डोनेट
करनी हैं।
कर्मचारी- हॉस्पिटल चलते हैं।
डॉक्टर (कर्मचारी से)-आपके बॉस को
कुछ कहना हैं..?
कर्मचारी- हां! जिसे भी बॉस की आंखे
लगाओ,
बता देना कि ये 2 पैग पीने के बाद
खुलती हैं…।
Joke 2:
पप्पू को एक अनजान नम्बर से मैसेज
आया!!!
उसने अपने सब दोस्तों से वो मैसेज पेपर
पे लिखवाया।
दोस्त ये तू क्या कर रहा हैं।
पप्पू- सबकी लिखावट मैसेज की
लिखावट से मैच करने के लिये.!

Joke 3:
एक सिपाही ने मौके से थानेदार को
फ़ोन किया … जनाब, यहाँ एक औरत
ने अपने पति को गोली मार दी ।
थानेदार: क्यों ? सिपाही: क्योंकि
आदमी पोंछा मारे हुए फर्श पर चढ़
गया था।थानेदार: गिरफ्तार कर लिया
औरत को ? सिपाही: नहीं अभी पोंछा
नहीं सूखा है ।
Joke 4:
तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के
कारण Car में फँस गए, पहला
एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते
बाहर निकलते हैं, दूसरा – नहीं डिग्गी
के रास्ते ज्यादा सही है, तीसरा – जो
करना है जल्दी करो, बारिश होने
वाली है और Car में ऊपर छत भी
नहीं है…

Joke 5:
संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ? बंता :
नर्स बार बार कह रही थी कि डरो
मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये
तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी
बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता:- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर
से कह रही थी !!!
You may also like
किंग कोबरा को पकड़ने में छूट गए पसीने, ऐसा खतरनाक मंजर नहीं देखा होगा आपने
अफगानी मंत्री की PC में महिला पत्रकारों को एंट्री ना मिलने पर भड़की प्रियंका गांधी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
गौतम अडानी ने व्हिसलिंग वुड्स छात्रों के साथ साझा की प्रेरणा, बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे
एअर इंडिया के बोइंग 787 विमानों को लेकर पायलट संगठन की चेतावनी, सरकार के सामने रखी तीन अहम डिमांड
महिला विश्व कप : हरलीन देओल को 'गुडबाय' का इशारा, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को आईसीसी ने फटकारा