इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर पहुंच गए है। यहां सेना के कमांडर्स ने जनरल द्विवेदी को मौजूदा हालात और आतंकियों के खिलाफ सेना द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा के मौजूदा हालात के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार सुबह नियंत्रण रेखा पर कुछ जगहों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी हुई, जिसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी तरीके से जवाब दिया है।
आतंकी हमले का बाद कर रहे दौरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आर्मी चीफ का यह दौरा काफी अहम है। भारतीय सेना प्रमुख यहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर का यह दौरा कर रहे हैं, इस दौरान वह महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर जाएंगे।
आर्मी चीफ की इस विजिट के दौरान सेना की 15 कोर के कमांडर और राष्ट्रीय राइफल्स के अन्य कमांडर मौजूद रहे। जनरल द्विवेदी अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान श्रीनगर में चिनार कोर के मुख्यालय का भी दौरा किया। यहां उन्होंने उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचेंद्र कुमार तथा 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव से मुलाकात की। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सेना ने इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखा है।
pc- aaj tak
You may also like
Kashmir was ours and will always be ours': पहलगाम हमले पर भड़के सुनील शेट्टी
पोप फ्रांसिस का आज होगा अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से घबराईं प्रेग्नेंट महिलाएं, महीनों पहले डिलीवरी के लिए भाग रहीं अस्पताल ⤙
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, रूस और यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की डील के बहुत करीब
सौरभ जोशी के यूट्यूब चैनल की महीने की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश!! आप भी कमा सकते हैं लाखों, जानें कैसे ⤙