Next Story
Newszop

ind vs eng: कप्तान गिल के नाम दर्ज होगा ये खास रिकॉर्ड, सिर्फ चाहिए इतने से और रन

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। अभी इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल पर सबकी नजरें होंगी। गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाया था। वहीं, तीसरे टेस्ट में उनके पास बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने का सुनहरा मौका है।

कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों की चार पारियों में से तीन में शतक जड़ चुके हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 147 रन, दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे। फिर एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की ऐतिहासिक पारियां खेली।

शुभमन गिल की बतौर भारतीय कप्तान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने पर होगी नजरें। बता दें कि गिल ने दो टेस्ट मैच में 585 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक और एक दोहरा शतक जड़े हैं। अब उनकी नजरें तीसरे टेस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। इसके लिए गिल को सिर्फ 9 रन की दरकार होगी।

pc- espncricinfo.com

Loving Newspoint? Download the app now