इटरनेट डेस्क। यह तो हर किसी को पता हैं की मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन विधिवत उनकी पूजा पाठ करने से कई कष्टों का नाश होता हैं और परेशानियों से छुटकारा मिलता है। मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से भी हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आज हम यह जानेंगे की मंगलवार के दिन हम ऐसा क्या उपाय कर सकते हैं की हमे कष्टों से छुटकारा मिल जाएं।
करें ये उपाय
किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां भगवान श्रीराम और हनुमान जी दोनों की ही प्रतिमा हो। वहां जाकर श्रीराम और हनुमान जी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भगवान श्रीराम की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मंगलवार के दिन सुबह स्नान के बाद बड़ के पेड़ से 11 से 21 पत्ते को तोड़ लें। इन्हें साफ पानी से धोने के बाद इसके ऊपर केसर या चंदन से श्रीराम का नाम लिख लें। अब इन पत्तों की माला बनाकर पास के ही किसी हनुमान मंदिर में हनुमान जी को पहना दें, माला बनाते समय रंग बिरंगे धागे का इस्तेमाल करें।
pc- shribalajimehandipur.org
You may also like
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर अब 500 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी, कई इमारतें जमींदोज
DSSSB 2025 में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती
18 साल बाद नागपुर जेल से छूटा अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली
वायनाड में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी पर प्रियंका ने जताई खुशी, बोलीं- सपना साकार होने जा रहा है
पंजाब बाढ़ : पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भाजपा ने हाथ बढ़ाए, तरुण चुघ का आप सरकार पर आरोप