इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान उस समय आया हैं जब बारिश के कारण प्रदेश के कई स्कूलों में लगातार हादसे हो रहे है। खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री ने राज्य के शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि खराब हालत में मौजूद कक्षाओं को तुरंत बंद कर दिया जाए।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, जो भी क्लासरूम बेहतर स्थिति में ना हो, उनमें ताला लगा दिया जाए, उन्हें सील कर दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए। बच्चों की जिंदगी से कतई खिलवाड़ ना किया जाए, बच्चों की जिंदगी से खतरा लेने से अच्छा है कि स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में पानी भर गया है, ऐसी स्थिति में स्कूलों की इमारतों में भी पानी घुसने की संभावना है। उन्होंने कहा, अभी अतिवृष्टि हो रही है, इसके कारण से नदी नाले उफान पर हैं।
pc- aaj tak
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज