अगली ख़बर
Newszop

Pitru Paksha 2025:आपको करना चाहिए अभी इन नियमों का पालन, आपके पूर्वजों का मिलेगा आशीर्वाद

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पितृपक्ष चल रहा हैं और ये ऐसा महीना हैं जिसमें आप अपने पूर्वजों का पिंडदान करते हैं, तृपण करते है, जिससे उन्हें शांति मिलती है। एसे में अनेक संस्कारों की तरह श्राद्ध कर्म के भी कुछ नियम हैं, जिनका पालन अत्यंत आवश्यक बताया गया है। पितृपक्ष के दौरान इन नियमों का पालन जरूरी है।

शुद्धता का नियम

श्राद्ध कर्म में शुद्धता, नियम और श्रद्धा का विशेष महत्व है। इनका पालन करने से पितृगण प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देकर अपने लोक चले जाते हैं।

भूलों के लिए क्षमा
सूर्याेदय के समय स्नान करके एक लोटा जल पीपल पर चढ़ाएं, एक दीपक श्रद्धांजलि करके प्रार्थनापूर्वक नमस्कार कर पितरों से अपनी भूलों के लिए क्षमा मांगें।

योग्य ब्राह्मण
श्राद्ध में पतित, नास्तिक, मूर्ख, धूर्त, काले दांत वाले, गुरु द्वेषी, शुल्क से पढ़ाने वाले, जुआरी, अंध, कुश्ती सिखाने वाले आदि ब्राह्मणों का त्याग करना चाहिए। योग्य ब्राह्मणों को ही आमंत्रित करना चाहिए।

pc- aaj tak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें