इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो पर है। राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं, अभी बिहार में सबसे बड़ा त्योहार छट मनाया जा रहा है। ऐसे में लोग दूर-दूर से एक दूसरे के घरों पर खरना का महा प्रसाद पाने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री भी एनडीए में शामिल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पहुंचे। सीएम नीतीश ने चिराग के घर पहुंच कर खरना का माह प्रसाद ग्रहण किया।
दिखाता हैं एकजुटता
वैसे नीतीश का चिराग के घर पहुंचना एनडीए में शामिल नेताओं की एकजुटता तो दिखाता है। हालांकि कुछ महीने पहले बिहार में एक के बाद एक हो रही हत्याओं पर चिराग ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाला उठाया था और उनके निशाने पर नीतीश कुमार थे, चिराग ने तब कहा था कि बिहार में पुलिस प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं।
पहुंचे चिराग के घर
फिलहाल चुनावी माहौल के बीच नीतीश कुमार का चिराग के घर पहुंचकर छठ पूजा का प्रसाद ग्रहण करना बड़ा राजनीतिक संदेश भी है। अभी तक एनडीए का मुख्यमंत्री चेहरा पूछे जाने पर चिराग यही कहते थे कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह चुनाव के बाद विधायक चुनेंगे। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि चिराग के घर नीतीश के पहुंचने से शायद चिराग की टोन नीतीश के प्रति अधिक सॉफ्ट होगी। अभी हाल ही में चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि हम अपने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं।
pc- oneindia.com
You may also like

31 अक्टूबर को आयोजित होगा सघन एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान

स्वच्छता की पाठशाला से बच्चों में जागी सफाई की जिम्मेदारी

उम्मीद 2025 सनातन शक्ति से शांति का पोस्टर प्रोमो लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन

चुनाव आयोग ने की घोषणा, 12 राज्यों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

राजस्थान में अब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी होगी यूनिफॉर्म! टीचरों की ड्रेस कोड पर भी विचार, जानें क्या हैं शिक्षा मंत्री का प्लान




