इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच जारी यु़द्ध में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो ये की इजरायल की सेना ने गाजा शहर में एक हवाई हमले में अल जजीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ को मार गिराया। इजरायली सेना पत्रकार को हमास का एक बड़ा सरगना बता रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अल जजीरा ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे पत्रकारों की आवाज दबाने की साजिश बताया है। अनस अल शरीफ अपने चार साथी पत्रकारों और एक सहायक के साथ गाजा शहर के पूर्वी हिस्से में शिफा अस्पताल के पास एक टेंट में थे, जब यह हमला हुआ।
खबरों की माने तो गाजा के अधिकारियों और अल जजीरा के मुताबिक, इस हमले में दो अन्य लोग भी मारे गए। इजरायल की सेना ने दावा किया कि अनस अल शरीफ हमास का एक अहम कमांडर था। वह इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर रॉकेट हमलों की योजना बनाता था। सेना का कहना है कि उनके पास खुफिया जानकारी और गाजा में मिले दस्तावेज इस बात का सबूत हैं। अनस अल शरीफ के साथ मारे गए अन्य पत्रकारों के नाम हैं, मोहम्मद करीका, इब्राहिम जाहेर और मोहम्मद नौफल। अल जज़ीरा ने अनस को गाजा का सबसे नन्हा पत्रकार बताते हुए कहा कि यह हमला गाजा में सच दिखाने वाली आवाज़ों को खामोश करने की कोशिश है।
pc- jagran
You may also like
सलमान खान का गुस्से में वायरल वीडियो: भांजी के लिए दिखाया ओवर प्रोटेक्टिव अंदाज
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बतायाˈ 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था
बदमाशों को खोजने के लिए पुलिस और आमजन काट रहे जेडीए के चक्कर
सुख-समृद्धि का पर्व कजरी तीज-बहुला चतुर्थी मंगलवार को
पश्चिमी हवाओं से मंद पड़ी बारिश, 15 से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां