Next Story
Newszop

Vastu Shastra: घर में रखी बंद घड़ी भी खोल सकती हैं आपकी किस्मत के द्वार, फेंकने से पहले कर ले ये काम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने घर की दीवार घड़ी लगा रखी होगी और ये घटी आपको टाइम बताती है। लेकिन जब ये घड़ी बंद हो जाती हैं तो शुभ नहीं मानी जाती है। ऐसे में हमेशा चलती रहनी चाहिए। मगर, यदि घड़ी बंद हो जाए, तो उसे घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार, बंद घड़ी आपके लिए लगातार नुकसान और बुरे समय का कारण भी बन सकती है। लेकिन यही बंद घड़ी आपकी किस्मत के ताले भी खोल सकती है।

बंद घड़ी को घर से निकालने से पहले करें ये काम
अगर आपके घर में भी कोई बंद घड़ी पड़ी है, तो अब समय है कि उसे घर से बाहर कर दिया जाए। मगर, इससे पहले आप एक उपाय कर सकते हैं, घर में पड़ी खराब घड़ी को घर से बाहर निकालने से पहले आप जिस भी परेशानी से जूझ रहे हैं, उसे एक कागज पर लिख लें। इसके बाद उस कागज के टुकड़े को घड़ी के साथ रखकर काले कपड़े से लपेट दें। इसके बाद इस घड़ी को घर से दूर किसी कचरा फेंकने की जगह पर फेंक आएं।

रखना हैं ये ध्यान
जानकारी के अनुसार इस उपाय को करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आपको पीछे पलटकर नहीं देखना है। बस इतना करने के बाद आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपके जीवन से वह समस्या दूर हो रही है।

pc- herzindagi.com

Loving Newspoint? Download the app now