इंटरनेट डेस्क। राजस्थान मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है, लेकिन बारिश अभी भी नहीं रूक रही है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में अच्छी बारिश देखने को मिली, लगभग एक घंटे की बारिश से मौसम ठंडा हो गया। राजधानी जयपुर नहीं प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी बारिश देखने को मिली है। जबकि अगले 2-3 दिन के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, उदयपुर में बीते 24 घंटो के दौरान अति भारी बारिश हुई। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा, नए परिसंचरण तंत्र के कारण चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में भी भारी बारिश देखने को मिली।
22 सितंबर तक होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 सितंबर तक भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के उदयपुर जिले में अतिभारी तथा चित्तोड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश दर्ज़ की गई। 19 से 22 सितम्बर के दौरन भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागो में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
किसानों लिए बढ़ी परेशानी
मौसम विभाग की माने तो इस बारिश ने पूर्वी राजस्थान के किसानों की चिंता बढ़ा दी है, शुक्रवार शाम गंगापुर सिटी और वजीरपुर क्षेत्र के आसपास तेज बारिश हुई, जिसके कारण खेतों में कटकर पड़ी बाजरे की फसल पर संकट मंडरा गया है। हालांकि कई खेतों में खरीफ की फसल अभी भी खड़ी है। किसान इसकी कटाई में लगा हुआ है, ज्यादातर किसानों ने बाजरा काटकर खेतों में सूखने के लिए छोड़ रखा है।
pc- hindustan
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद