इंटरनेट डेस्क। भाजपा विधायक नौक्षम चौधरीने एक बयान देकर पार्टी के लिए हड़कंप मचा दिया है। नौक्षम ने कांग्रेस प्रधानों को हटाकर भाजपा समर्थक प्रधान लगाने का बयान देकर अपनी ही पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। नौक्षम के बयान को आधार बना कर विपक्ष सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगा रहा है। वहीं नौक्षम चौधरी के बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है।

क्या कहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने साफ किया कि भाजपा का आचरण और परंपरा नहीं रही कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटा कर किसी और को पद पर बिठाया जाए। चुनी हुई सरकार गिराने का काम कांग्रेस का रहा है, नौक्षम चौधरी के दिए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि इस बयान को हमने गंभीरता से लिया है, किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए, इसके लिए हम बात करेंगे, उनको बुलाया है। राठौड़ ने कहा कि किसी भी चुनी हुई सरकार को हम गिराना नहीं चाहते, इस तरह का आचरण और परंपरा भाजपा में नहीं है।

पार्टी के सामने खड़ी हुई समस्या
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा विधायक नौक्षम चौधरी के बयान में प्रदेश भाजपा को संकट में डाल दिया है। हालांकि चौधरी के इस बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है लेकिन कांग्रेस के हाथ एक बड़ा मुद्दा लग गया है, नौक्षम डीग जिले के कामां भाजपा की विधायक हैं, नौक्षम चौधरी का बयान से भाजपा सफाई देने में जुटी है, यह मामला कामां विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव प्रधान से जुड़ा हुआ है।
pc- etv bharat, tv9,patrika
You may also like
Google Pixel 8- Google Pixel 8a पर मिला रहा हैं भारी डिस्काउंट, जानिए कितना सस्ता मिल रहा हैं फोन
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का यह एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी`
Health Care Tips- भारतीय रसोई इन मसालों के बिना हैं अधूरी, जानिए इनके बारे में
IAS अधिकारी पर भड़के हाई कोर्ट के जज, बंदर कहा, जमकर लताड़ा!
Travel Tips- पाकिस्तानी इस देश की नहीं कर सकते हैं यात्रा, जानिए इसकी वजह