- प्रियंका चोपड़ा करवाचौथ: विदेश में रहकर भी प्रियंका ने निक के नाम की मेहंदी रचाई।
- निक जोनस नाम चर्चा में: हथेली पर लिखा ‘निकोलस’ नाम सोशल मीडिया पर वायरल।
- बॉलीवुड वापसी: जल्द एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ में महेश बाबू संग दिखेंगी।
- करवाचौथ के रंग में रंगीं प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस के नाम की लगाई मेहंदी
दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भले ही पति निक जोनस के साथ विदेश में रहती हों, लेकिन भारतीय परंपराओं और त्योहारों से उनका जुड़ाव आज भी उतना ही गहरा है। आने वाले 10 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा और इस मौके पर प्रियंका ने भी पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने अपने पति निक के नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचा ली है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेहंदी की कई झलकियां दिखाई हैं। तस्वीरों में उनके हाथों पर सजी डिजाइनर मेहंदी बेहद खूबसूरत लग रही है, जबकि हथेली पर लिखा 'निकोलस' नाम सबका ध्यान खींच रहा है। बता दें, बहुत कम लोग जानते हैं कि निक का पूरा नाम निकोलस जेरी जोनस है। प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी जोनस के हाथों में लगी छोटी-सी मेहंदी की झलक भी शेयर की, जिसमें बैकग्राउंड में क्लासिक गाना 'मेहंदी है रचने वाली' सुनाई दे रहा है।
You may also like
फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
सोने की कीमतों में भारी गिरावट! चांदी ने लगाई रिकॉर्ड उछाल, जानिए आज के ताजा रेट
अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं तो जानिए , पर्सनल लोन और PPF लोन में कौन सा है आपके लिए बेहतर
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर दूध` अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
अब कोर्ट केस भी संभालेगा AI? सालों तक नहीं अटकेंगे मामले, लॉ स्टूडेंट्स समझ लें नया सिस्टम